जवाई बांध के गेज पहुँचा 58 के करीब
जवाई बांध के गेज मे लगातार 64 वे दिन भी पानी की आवक जारी है जिस कारण धीरे – धीरे यह बांध अपनी भराव क्षमता की और बढ़ रहा है हालांकि मानसून का दौर अभी खतम हो चुका है लेकिन फिर भी इसमें अपने सहायक बांधो से अभी भी कछुआ चाल की तरह धीरे – धीरे पानी आ रहा है जिससे लगातार इस बांध के गेज मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, पानी के 64 वे दिन की आवक से ये बांध अब 58 फिट के करीब पहुँच चुका है जिससे किसानो मे खुशी की लहर हैं
जवाई बांध अपनी भराव क्षमता से महज 3 फिट खाली
जवाई बांध के गेज मे 54 वे दिन पानी की आवक जारी के कारण अब ये बांध अपनी भराव क्षमता से महज 3 फीट ही खाली है लेकिन मानसून के जाने से यह भराव क्षमता धीमी गति से चल रही है, बात करे इस बांध की भराव क्षमता की तो वह 61.25 हैं जो की पश्चिम राजस्थान में सबसे ज्यादा हैं जिस कारण यह बांध पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा बांध हैं और अब इसका गेज लगबग 58 फिट के करीब पहुँच चुका है जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात 10:00 बजे जवाई बांध का गेज 57.90 फीट के साथ 6234.00 एमसीएफटी पानी पार हो चुका है।

सहायक सेई बांध का गेज भी दिनोदिन कम होने से आवक जारी है। जिसका गेज शनिवार सुबह 8:00 बजे तक 7.20 मीटर के साथ 1068.70 एमसीएफटी पानी है। फिर भी मंथर गति से पानी की आवक जारी है। जिसे जवाई का गेज मे निरंतर बढ़ोतरी से भराव क्षमता की और बढ़ रहा है। इसी प्रकार सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध क्षेत्र में 19.20 मीटर के साथ 214.214 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। ओर केर बांध का गेज 11.40 फिट के साथ 98.502 एमसीएफटी पानी उपलब्ध के साथ स्थिर बना हुआ है।