Red Alert For Heavy Rain: राजस्थान में एक बार फिर मानसून की झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। वहीं शनिवार सुबह की शुरुआत भी कई जिलों में तेज बारिश के साथ हुई। झमाझम बारिश का यह दौर 27 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।

भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 से 27 अगस्त तक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कही अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 25 अगस्त को विभाग ने डुंगरपुर, झालावाड़, सिरोही और उदयपुर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
जवाई बांध में तेज गति से पानी की आवक जारी
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध मे तेज गति से पानी की आवक बनी हुई है जिससे आस पास के क्षेत्रों मे ख़ुशी की लहर छाई हुई है मानसून के फिरसे शुरू होने से बांध मे लगातार पानी की आवक बनी ही है पाली में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ा हैं। पिछले 24 घंटे से जमकर बरसात हो रही हैं जिससे जवाई बांध का गेज भी लगातार बढ़ रहा हैं। रविवार सुबह यानी 25 अगस्त 2024 को जवाई बांध का गेज 30 फीट तक पहुंच गया है और अभी भी पानी की आवक जारी हैं
जवाई के सहायक सेई बांध के कैचमेंट में भी तेज बरसात
वहीं पाली जिले में शुक्रवार को मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ। जिले के गांवों व कस्बों में सुबह से शाम तक बरसात का दौर जारी रहा। पाली शहर में दोपहर चार बजे बाद तेज बरसात से कई इलाकों में पानी का भराव हो गया। उधर, जवाई बांध के कैचमेंट क्षेत्र में शाम तक तो बरसात नहीं हुई, लेकिन उसके बाद बरसात का दौर शुरू हुआ। इससे जवाई बांध की नदी में पानी के आवक की आस बढ़ी। वहीं जवाई के सहायक सेई बांध के कैचमेंट में भी तेज बरसात हुई। इससे सेई के जल स्तर में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं कई नदी-नालों में भी बरसात हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जारी की चेतावनी
वही मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने चेतावनी जारी कर सबको सतर्क रहने को कहा है
* डिप्रेशन के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी 2-3 दिन भारी से अधिक भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। जिलावार चेतावनी हेतु mausam.imd.gov.in/jaipur/ विजिट करें।
*भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त से कमी होने की संभावना है।
