12 वी बोर्ड राजस्थान का रिजल्ट जारी होने जा रहा है, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम अभी कुछ ही देर में जारी होने जा रहा है।  सभी बच्चे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के द्वारा कल दी गई जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:15 बजे विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग के बच्चों का परिणाम जारी होगा।  कल की जानकारी सुनकर बच्चे और उनके परिवार के लोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं कि कब रिजल्ट जारी हो उनके बच्चों ने जो मेहनत की उनका अच्छा परिणाम मिल सके

यहां चेक करें अपना रिजल्ट

RBSE 12 वी बोर्ड का रिजल्ट आप www.rajeduboard.rajasthan.gov.in राजस्थान बोर्ड की official link पर अपना रोल नंबर  डालकर आप चेक कर सकते है

राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है। 

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सकेंगे। आरबीएसई 12वीं रिजल्ट के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय और 10वीं बोर्ड को मिलाकर करीब 19 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। इस बार राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है। 

RBSE 12th result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी वेबसाइटों की लिस्ट

RBSE 12th result 2024 Live: आरबीएसई कक्षा 12 आर्ट्स का परिणाम आज दोपहर 12:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद, कक्षा 12 के छात्र अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। 
वेबसाइट लिस्ट – 

rajeduboard.rajasthan.gov.in 


rajresults.nic.in 
 

Leave a comment