राजस्थान में एक बार फिर मानसून की झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार सुबह की शुरुआत भी कई जिलों में तेज बारिश के साथ हुई। झमाझम बारिश का यह दौर 8 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना है।

जंवाई बांध का गेज
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध मे तेज गति से पानी की आवक बनी हुई है जिससे आस पास के क्षेत्रों मे ख़ुशी की लहर छाई हुई है मानसून के फिरसे शुरू होने से बांध मे लगातार पानी की आवक बनी हुई है पाली में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ा हैं। पिछले 24 घंटे से जमकर बरसात हो रही हैं जिससे जवाई बांध का गेज भी लगातार बढ़ रहा हैं। शनिवार सुबह यानी 7 सितम्बर 2024 को जवाई बांध का गेज 40 फीट तक पहुंच गया है और अभी भी पानी की आवक जारी हैं अगर प्रदेश मे इसी तरह बारिश लगातार जारी रहती है तो फिर जंवाई बांध के गेट भी खोले जा सकते है
जवाई के सहायक सेई बांध के कैचमेंट में भी तेज बरसात
वहीं पाली जिले में शुक्रवार को मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ। जिले के गांवों व कस्बों में सुबह से शाम तक बरसात का दौर जारी रहा। पाली शहर में दोपहर चार बजे बाद तेज बरसात से कई इलाकों में पानी का भराव हो गया। उधर, जवाई बांध के कैचमेंट क्षेत्र में शाम तक तो बरसात नहीं हुई, लेकिन उसके बाद बरसात का दौर शुरू हुआ। इससे जवाई बांध की नदी में पानी के आवक की आस बढ़ी। वहीं जवाई के सहायक सेई बांध के कैचमेंट में भी तेज बरसात हुई। इससे सेई के जल स्तर में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं कई नदी-नालों में भी बरसात हुई।