पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस व मालगाड़ी में भीषण टक्कर, 200 से ज्यादा घायल और कई लोग हताहत, तस्वीरें भयावह !

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग मे सोमवार सुबह करीब, 9 बजे रेल हादसा हो गया है,कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई  है जिसमें कई यात्री घायल हो गए हैं।

बंगाल के दार्जिलिंग में हुई घटना की तस्वीरें

रेलवे और लोकल पुलिस ने 7 मौतों की पुष्टि की

पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ , यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर मिली हैं और रेलवे और लोकल पुलिस ने अभी तक 7 मौतों की पुष्टि की हैं

NDRF और SDRF रेस्क्यू मे जुटे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X  पर लिखा की- एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

https://x.com/AshwiniVaishnaw/status/1802568162669408307?t=USyEO7Vhz8EgqDh6HmTNYw&s=19

PMO की तरफ से आर्थिक मदद का ऐलान

PMO की तरफ से रेल हादसे मे मरे प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद व हादसे मे हुए घायल परिवारों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान PMO  की तरफ से किया गया है

Leave a comment