Motorola के इस तगड़े फोन की शुरू होने वाली है sale|जाने क्या है price और features

Motorola इंडियन मार्केट मे अपनी पकड़ बनाने के लिये नये नये फोन launch कर रहा हैं फिर वो चाहे सस्ता हो या महंगा motorola इसमें अपनी कोई कसर बाकी नही रखना चाहता हैं इसीके चलते motorola अपना एक और phone नये फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट मे launched कर चुका है

Motorola edge 50 ultra

Motorola अपने नये फीचर्स के साथ moto edge 50 ultra को भारतीय मार्केट में launched कर चुका है जिसकी sale अब flipkart पर लगने वाली है वैसे तो motorola अपने फीचर्स की वजह से भारत मे पहले से अपनी अच्छी पहचान बना चुका है फिर भी वो अपने costomers को निराश नही करता हैं

कब होगी SALE ?

SALE date की बात की जाए तो motorola  जल्द से जल्द moto edge 50 ultra को भारत के market मे उतारना चाहता है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए motorola अपने फोन moto edge 50 ultra की 24 june , 12pm बजे sale , Flipkart पर लगने जा रही है जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है

जाने क्या है फीचर्स

मोटो एज 50 अल्ट्रा एक पावरफुल बजट फ्लैगशिप फोन है जो मोटोरोला की तरफ से जहां इसमें पैनटोन सर्टिफाइड 6.67″ का 3डी कर्व्ड पीओएलईडी 1.5के डिस्प्ले है और एचडीआर10+ है और जहां 144 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। मोटोएज 50 अल्ट्रा में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप 50एमपी प्राइमरी कैमरा + 50एमपी अल्ट्रावाइड/मैक्रो +64एमपी 3एक्स टेलीफोटो कैमरा के साथ है। मोटोएज 50 अल्ट्रा में ऑटोफोकस, 50एमपी सेल्फी कैमरा है और पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 5जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, इसके साथ 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज है और साथ में 4500एमएएच की बैटरी 125डब्लू टर्बोचार्ज  50Ultra में बहुत से दुनिया के पहले और सेगमेंट के सिर्फ़ कुछ ही फीचर है

RAM | ROM — 12 GB RAM 512 GB ROM

Processor     —  8s Gen 3 Mobile Platform |                           Octa Core | 3 GHz

Rear Camera — 50MP + 50MP + 64MP

Front Camera — 50MP

Display  — vv 6.7 inch 1.5K POLED        

Battery  —  4500 mAh

कितनी रहने वाली है कीमत (price)

कीमत की बात की जाए तो moto edge 50 ultra की कीमत  ROM 512GB व 12GB RAM की कीमत वैसे तो 64999 है पर यह flipkart पर 15% discount के साथ 54999 par मिल रहा है और भी अगर आप discount चाहते है तो आपको Bank offer के साथ 49999 पड़ जायेगा

Box मे क्या – क्या आयेगा

Box के साथ आपको Handset और 125W का TurboPower Charger, USB Type-C  to USB Type-C Cable, Guides, Sim Tool, Protective Case, Protective Film ये सब आपको box के साथ मिलेगा

Leave a comment